टाटा मैजिक पेड़ से टकराकर खाई में गिरी

livetodaylogoटाटा मैजिक पेड़ से टकराकर खाई में गिरी। ज़िला शाहजहाँपुर के कस्बे जलालाबाद के नगरिया अस्पताल के पास टाटा मैजिक ग़ाड़ी पेड़ से टकराकर खाई मे गिरी।जिसमें 10 से अधिक लोग घायल हो गये,2 की हालत गम्भीर है। सभी को  ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया।ड्राईवर को नींद आने पर यह हादसा हुआ यह घटना लगभग ११:३० की है  ।

LIVE TV