
साइबर सिटी गुरुग्राम में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक गार्ड पर दो मासूम बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप है. गुरुग्राम सेक्टर-23ए के पार्क में बच्चियों को झूला झुलाने के बहाने पास के मकान में तैनात गार्ड ने बैड टच करते हुए छेड़छाड़ व गलत हरकत की.
घर आकर दोनों ने अपने पैरंट्स को बताया तो पालम विहार पुलिस थाने में शिकायत की गई. पालम विहार थाना पुलिस में पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर गुरुवार को आरोपित को अरेस्ट कर लिया गया. उसकी पहचान बिहार के गांव भारूहिया निवासी सुदामा के तौर पर हुई है.
गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो सामने आया कि पहले भी वह इस तरह की हरकत कर चुका है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पार्क में खेल रहे बच्चों के पास वह बहाने से जाकर गलत हरकत करता था.
उसने पहले भी कई बार ऐसा किया है. सेक्टर-23ए में रहने वाले दो परिवार के सदस्यों ने शिकायत दी कि उनकी छोटी बच्चियां शाम के समय पार्क में खेलने गई थीं.
बच्चियां झूला झूल रही थीं, उसी दौरान पार्क के पास एक कोठी में बतौर गार्ड की नौकरी करने वाला शख्स आया और उसने झूला झुलाने के बहाने बैड टच कर बच्चियों के साथ छेड़छाड़ व गलत हरकत की.
रिसर्च में हुआ नया खुलासा, दिल का दौरा पड़ने का सबसे बड़ा कारण है ये बीमारी…
दोनों बच्चियों की उम्र 5 से 7 साल है. पार्क से घर जाकर बच्चियों ने अपने माता-पिता को बताया. इसके बाद परिवार के सदस्य शिकायत लेकर पालम विहार थाना पहुंचे.
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. पार्क के आस-पास के मकानों व ऑफिस में तैनात गार्डों से संदेह के आधार पर पूछताछ की गई. इसके बाद गुरुवार को एक गार्ड को अरेस्ट कर लिया गया.
पूछताछ में सामने आया कि आरोपित गार्ड यहां अकेला रहता है. घर के पास ही पार्क में खेल रहे बच्चों के पास वह अक्सर खिलाने के बहाने चला जाता था और फिर उनका यौन शोषण करता था. इस बार बच्चियों ने अपने माता-पिता को बताया तो वह फंस गया. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.