
REPORT- RAJ SAINI/JAUNPUR
जौनपुर में बदमाशों ने लाइन बाजार थानांतर्गत रामदयालगंज में सोमवार की रात स्कोर्पियो सवार युवक पर ताबड़तोड़ फयरिंग कर ज़ख्मी कर दिया। वाहन में सवार दो युवकों को भी लोहे के रॉड से पीट कर अधमरा कर दिया।
इसके बाद हमलावर फरार हो गए। गंभीर हालत में तीनों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां गोली से घायल युवक को वाराणसी रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी है।

रामपुर थाना क्षेत्र के पट्टी गांव निवासी सौरभ सिंह देर रात घर से एक शादी में शामिल होने अपनी स्कोर्पियो से दो दोस्तों के साथ जौनपुर निकले थे। रामदयालगंज पुल के पास एक कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया।
जबतक कोई कुछ समझ पाता बदमाशों ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसमें सौरभ को एक गोली पेट में और एक पीठ में जा लगी। वो वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़े तो बदमाशों ने उनके साथ मौजूद दो युवकों को लोहे के रॉड से पीट पीट कर अधमरा कर दिया।
शोर शराबा सुन आसपास के लोग दौड़े तो बदमाश फरार हो गए। तीनों घायलों को लोग उठाकर जिला अस्पताल ले गए। यहां से सौरभ की हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
अस्पताल के शौचालय में गंदगी देख किया ये काम, हर तरफ हो रही तारीफ
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हमलावर रों की तलाश में टीम जुट गई है | पुलिस घटना के पीछे आपसी विवाद बता रही है। तनाव देखते हुए सौरभ के गांव में कई थानों की फोर्स लगा दी गयी गई।
पुलिस भी प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश मानकर चल रही है। फिलहाल पुलिस टीम घटनाक्रम पर नज़र बनाये हुए है । हमले को सौरभ के गांव में हुई पिछली हत्याओं से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।





