जोधपुर की इस बेटी ने किया कमाल, सेना की तीनों विंगों में हुईं सलेक्ट

Meghna-Singh-1459054396एजेन्सी/प्रदेश की बेटियां कई क्षेत्रों में बुलंदियों के झंड़े गाड़कर मिसाल कायम कर रही हैं। हाल ही में जोधपुर की एक बेटी ने सेना की तीनों विंग में चयन की सफलता के झंडे गाड़ कर यह साबित कर दिया है कि कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं है। यह बेटी है जोधपुर के बीजेएस में रहने वाली मेघना सिंह। मेघना का हाल ही में भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है और वह 1 अप्रेल को चेन्नई में होने वाली ट्रेनिंग में भाग लेगी।

मेघना के पिता रामसिंह कालवी विजयाराजे सिंधिया कृषि उपज मंडी समिति के सचिव है। माता विभा सिंह गृहिणी है। एक छोटी बहन गुंजन और भाई राहुल है, जो पढ़ाई कर रहे हैं।

तीनों में हुआ चयन

यह भी अजब संयोग है कि मेघना को सेना में जाने का जुनून इस कदर था कि उसने भारतीय थल सेना, वायुसेना व नौसेना तीनों में प्रवेश के लिए परीक्षाएं दी। जिसमें उसे तीनों परीक्षाओं में सफलता मिली। इसके बाद उसने भारतीय थल सेना में जाने का निर्णय लिया, जो उसका शुरू से ही सपना था।

शुरू से ही अव्वल रही

मेघना ने एसपीएस स्कूल में छठी तक पढ़ाई करने के बाद दसवीं तक की पढ़ाई माउंट आबू के सोफिया स्कूल से की। इसके बाद पिलानी स्थित बिड़ला बालिका विद्यापीठ से साइंस मैथ्स में बारहवीं कक्षा पास की और चैन्नई की एसआरएम यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक अव्वल श्रेणी से पास किया।

लाखों का पैकेज छोड़ा

बीटेक की पढ़ाई के दौरान ही जुलाई 2014 में कैम्पस प्लेसमेंट में बेंगलूरु में संचालित अमरीकी कंपनी म्यू सिग्मा में मेघना को उच्च पद पर नौकरी मिली। मेघना को सालाना करीब 25 लाख रुपए पैकेज व अन्य सुविधाएं मिली। मगर उन्होंने सेना में भर्ती होने के लिए पढ़ाई जारी रखी और लक्ष्य हासिल कर ही दम लिया।

LIVE TV