सामने नहीं आएगा सलमान का दुश्मन, करेगा अपना करोड़ों का नुकसान
मुंबई : रियलिटी शो बिग बॉस में कई एक्टर्स अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आते हैं. लेकिन बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपनी फिल्म का प्रमोशन करने नहीं जाएंगे. उनके शो पर न जाने की वजह जानकर सभी हैरान हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें; रिहाना ने नहाते हुए शेयर की तस्वीर, आप भी देखिए
दरअसल जॉन अब्राहम ‘बिग बॉस’ में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फोर्स 2’ का प्रमोशन करने सलमान की वजह से नहीं जाएंगे.
सोनाक्षी सिन्हा अकेले ही बिग बॉस के शो पर फिल्म का प्रमोशन करेंगी.
यह भी पढ़ें; 2000 के नए नोट पर अमिताभ का ‘पिंक इफ़ेक्ट’
सलमान और जॉन की लड़ाई को एक अरसा बीत गया है. लेकिन दोनों के बीच अभी भी पैचअप नहीं हुआ है.
जॉन अब्राहम और सलमान की लड़ाई
साल 2006 में एक कॉन्सर्ट के मौके पर दोनों एक्टर मौजूद थे और उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद से दोनों बात नहीं करते और किसी भी पार्टी या फंक्शन पर एक-दूसरे को भाव नहीं देते हैं.
यह भी पढ़ें; अब डर्टी होगी बॉलीवुड की हर फिल्म
लेकिन साल 2005 में जॉन और सलमान बिग बॉस सीजन 5 में साथ नजर आए थे.
इसके बाद सभी को ऐसा लग रहा था कि इनके बीच सब सही हो गया है.
उसके बाद एक बार फिर दोनों के बीच फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने के कारण इनके रिश्ते में खटास पड़ गई.
पिछले साल सलमान की ‘हीरो’ और जॉन की ‘वेलकम बैक’ बॉक्स ऑफिस पर साथ आ रही थीं.
जॉन ने अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट ट्विटर पर शेयर की थी.
जॉन के ट्वीट के बाद सलमान ने ट्विटर पर कमेंट बैक ऑफ, चार सितंबर को ‘हीरो’ आ रहा है.
इसके बाद जॉन की फिल्म की रिलीज़ डेट 11 सितंबर कर दी गई थी.
बीते दिनों जॉन और सोनाक्षी ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में फोर्स 2 को प्रमोट करने गए थे.