2000 के नए नोट पर अमिताभ का ‘पिंक इफ़ेक्ट’

2000 रुपए का नया नोटमुंबई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने के ऐलान के बाद पूरे देश में जैसे हड़कंप मच गया है. देश में लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, तो बॉलीवुड के फिल्मी सितारे कहां पीछे रहने वाले थे. बॉलीवुड के स्टार्स ने मोदी जी के इस कदम को सलाम करते हुए अपनी प्रतिकियाएं दी हैं. इन स्टार्स ने ट्विटर के जरिए मोदीजी के प्रयास को सराहा और शुभकामनाएं भी दी हैं.

यह भी पढ़ें; अब डर्टी होगी बॉलीवुड की हर फिल्म

बॉलीवुड के महानायक बिग बी ने ने मोदीजी के इस फैसले को ‘पिंक’ इफ़ेक्ट’ बताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘सरकार ने 2000 रुपए का नया नोट जारी किया है, उसका रंग पिंक है. अमिताभ की फिल्म लास्ट फिल्म ‘पिंक’  का इफ़ेक्ट है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था.

2000 रुपए का नया नोट होगा पिंक

सुपर स्‍टार रजनीकांत ने पीएम मोदी के फैसले को सलाम किया है. उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘नरेंद्र मोदी जी को मेरा सलाम. मोदीजी के इस कदम से लग रहा है कि अब नए भारत का जन्म हो रहा है. जय हिंद’

एक्टर परेश रावल ने मोदीजी के इस फैसले को सराहनीय बताया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी के इस कदम के बारे में पत्रकारों को भी कुछ नहीं पता था. कोई भी इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकता था कि  500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने वाले हैं. इमरजेंसी जैसी माहौल है, लेकिन बढि़या कदम है.

वहीं अजय देवगन ने मोदीजी के फैसले को कालाबाजारियों के लिए जोरदार झटका बताया है. उन्होंने कहा, ‘100 सुनार की, तो एक लोहार की. यह मोदीजी का मास्टरस्ट्रोक है.’

मोदीजी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए मंगलवार आधी रात से देश में 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था. लोगों का मानना है कि यह कालाधन रखने वालों पर बड़ा वार है.

 

LIVE TV