जॉन अब्राहम के साथ अब सोनाक्षी मचाएंगी धूम

जॉन अब्राहममुंबई| एक्टर और निर्माता जॉन अब्राहम ने ‘फोर्स 2’ की अपनी को-एक्टर सोनाक्षी सिन्हा की प्रशंसा के पुल बांधते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ एक्शन हीरो कहा है। ‘ढिशूम’, ‘फोर्स’ और ‘धूम’ जैसी फिल्मों में अपने एक्शन से दर्शकों को प्रभावित कर चुके जॉन ने सोनाक्षी की अपकमिंग फिल्म ‘अकीरा’ का प्रमोशन करते हुए उनकी जमकर तारीफ की।

यह भी पढ़ें; करण जौहर ने दी फिरौती तो भड़क उठा शिवाय

सोनाक्षी थ्रिलर फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आएंगी।

जॉन अब्राहम ने शेयर किया वीडियो

जॉन ने गुरुवार को अपने ट्विटर खाते पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा, “‘अकीरा’ दो सितंबर को रिलीज हो रही है। तुम सर्वश्रेष्ठ एक्शन हीरो हो। मैंने ‘अकीरा’ देखी है। यह शानदार है।”

यह भी पढ़ें; रिहाना को मिला अपना प्यार, सरेआम kiss करके किया इजहार

जॉन ने सोनाक्षी को फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी और साथ ही कहा, “मैं जानता हूं, तुम धूम मचा दोगी।”

सोनाक्षी ने जॉन को धन्यवाद देते हुए कहा, “धन्यवाद जॉन! फोर्स मेरे साथ था.. इसमें भी? बूम।”

फिल्म में सोनाक्षी अकीरा शर्मा के किरदार में नजर आएंगी, जो मुंबई से जयपुर आती है और अपने कॉलेज में गुंडों के साथ झगड़े में फंस जाती है।

LIVE TV