जुमे को लेकर फर्रुखाबाद में एलर्ट पुलिस, ड्रोन से भी की जा रही निगरानी

बीते दिनों जुमे की नमाज के बाद प्रदेश में हुए बबाल को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है।  फर्रुखाबाद में एक बार फिर जुमे की नमाज को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। जोन व सेक्टर व्यवस्था बहाल रहने के साथ-साथ पूर्व व्यवस्था को लागू रखा गया है। थानास्तर पर पुलिस मित्रों को सक्रिय किया गया है तो कुछ जनप्रतिनिधियों को भी शांति व्यवस्था में लगाया गया है। इसके अलावा ड्रोन से निगरानी की भी व्यवस्था बनाई गई है।

शहर समेत जिले के कई गांवों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।  ताकि किसी भी स्तर पर असामाजिक तत्व मनमानी न कर पाए। पुलिस लगातार सड़को पर गस्त कर रही है। जिले में जुमे को नमाज को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने शांति व सौहार्द को लेकर जनता से अपील की है।  कहा है कि शहर में अमन शांति बनाए रखें और जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से अदा करें।  जुमे की नमाज अदा करने के बाद अपने घरों को जाएं।  नमाज के बाद किसी प्रकार की प्रोटेस्ट न करें। पुलिस अधीक्षक ने कल होने वाली जुम्मे की नमाज को लेकर जिले को 4 जोन 13 सेक्टरों में बांटा गया। जिले भर में 56 क्लस्टर मोबाइल टीमें रहेंगी भ्रमणशील और हालात पर नजर रखेगी।

(इनपुट- दिलीप कटियार)

LIVE TV