
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरूण जेटली आज राज्यसभा में जीएसटी बिल (गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स) से जुड़े विधेयकों को पेश करेंगे। राज्यसभा में जीएसटी बिल पर चर्चा होगी साथ ही किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा भी उठाया जा सकता है।
जीएसटी से जुड़े अहम विधेयक लोकसभा से पारित हो चुके हैं इसलिए ऎसा फिर ना हो, इसके लिए पार्टी सांसदों को दो दिन तक चर्चा में उपस्थित रहने का फरमान जारी किया गया है। इस मुद्दे पर सदन शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे जिसमें जीएसटी के तमाम मुद्दों पर विशेष टिप्पणी और विपक्ष दल को जवाब देने कि योजना तैयार की जाएगी।
विधानसभा से जीएसटी बिल को मंजूरी
राज्यसभा में बिल पर विशेष चर्चा के बाद सरकार इस उम्मीद में है कि विधानसभा से बिल को अनुमती मिल जाएगी। हालांकि इसके लागू होने कि समय सीमा 15 सितम्बर है पर सरकार का दावा है कि इसे 1 जुलाई तक हर हाल में लागू कर देना होगा।
कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने उठाए सवाल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने राज्यसभा में जीएसटी पर बीजेपी की रणनीति पर सवाल गढ़े। उनका दावा था कि पहले कांग्रेस ने जीएसटी लागू करने की कोशिश कि थी पर विपक्षी दल बीजेपी ने इसे बाधित कर दिया जिससे देश को लगभग 12 करोड़ को नुकसान हुआ। मोइली ने कहा कि जीएसटी केन्द्रीय कानून की चोरी का मामला है, जिसका असर देश के विकास पर पड़ा है। उन्होनें यह भी कहा कि राज्यसभा के सभी सदस्यों को इसके खिलाफ इस्तीफा दे देना चाहिए।