
REPORT-KULDEEP
झांसीः जिला बार एसोसिएशन झांसी का चुनाव अंतिम चरण में है. कुछ घंटों बाद ही मतदान शुरू होने वाला है. 31 अगस्त को सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मत पेटी में बंद हो जाएगा.
जिसे लेकर सभी उम्मीदवारों ने अपना वजूद शोर प्रचार प्रसार में लगा दिया है. महामंत्री पद के उम्मीदवार प्रणय श्रीवास्तव के समर्थक गदगद है. उन्हें जो समर्थन मिल रहा है उससे साफ होता है कि प्रणय श्रीवास्तव की जीत लगभग पक्की है.
इन सारी बातों के मद्देनजर प्रणय श्रीवास्तव के समर्थकों में प्रचार प्रसार के अंतिम दिन जुलूस निकालकर जनसंपर्क किया. जिसमें साफ तौर पर ‘हमारा महामंत्री कैसा हो प्रणय श्रीवास्तव’ जैसा हो के नारे गुंजायमान रहे.
प्रणय श्रीवास्तव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिला बार एसोसिएशन के सभी मतदाताओं में जोश है उमंग है. मीणा ने कहा कि जीत के बाद सबसे पहला काम अधिवक्ता भाइयों के लिए आवासीय कालोनी का निर्माण कराया जाएगा. कैंपस के सौंदर्यीकरण और पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी इसके अलावा मेडिक्लेम कैशलेस पॉलिसी पर भी काम किया जाएगा ।
एक ही परिवार के बच्चों समेत 8 लोग फ़ूड पॉजनिंग का शिकार ,अस्पताल में भर्ती
जिससे स्वास्थ्य लाभ अधिवक्ताओं को मिल सके. उन्होंने कहा कि मैं इसके पहले भी चुनाव लड़ चुका हूं. लेकिन इस युवाओं में जो जोश है वह देखने काबिल है. यह जोश नई क्रांति इस बार एसोसिएशन में लिखेगा.