जिला अस्पताल में निरिक्षण

शाहजहाँपुर (उत्तर प्रदेश)
आज दिनांक 11/4/16 को शाहजहाँपुर जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द द्वारा जिला अस्पताल का औचक निरिक्षण किया गया जिससे जिला अस्पताल मे हणकम मच गया | सभी डॉक्टर नर्स सफाई कर्मचारी एलर्ट हो गये जिला अस्पताल में भर्ती मरीजो का हाल चाल जिलाधिकारी द्वारा लिया गया जनता द्वारा अब कहा जाने लगा है कि जनपद में बी चन्द्रकला व किंजल सिहं जैसा ईमानदार जिलाधिकारी अा गया है और जनता के हित में हर विभाग में छापेमारी कर जनता को सरकार की हर योजनाओ का लाभ प्राप्त करवाये जाने की पहल की नीव भी रख दी गयी है जिला अस्पताल में सफाई से लेकर सभी सुविधाएँ दुरूस्त पायी गयी तथा सभी डॉक्टर भी अस्पताल के अपने अपने चेम्बर में मरीजो को देखते हुए पाये गये | कुछ कमियों को लेकर जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया की अगर किसी भी मरीज को असुविधा हुई तो सख्त कार्यवाही की जाएगी|