जियो के सस्ते प्लान… रिलायंस का असली बिजनेस माइंड
मुंबई| रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो 4जी के शुरुआती टैरिफ की घोषणा कर दी है। इसमें आश्चर्यजनक बात यह है कि जियो पर कॉल करने का कोई शुल्क नहीं देना होगा तथा रोमिंग जैसी भी कोई चीज नहीं होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा व्यापक भारतीय दूरसंचार बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए किया गया है।
जियो 4जी
क्रेडिट स्विस ने अपने नवीनतम विश्लेषण में जियो के बेस टैरिफ को आम ग्राहक को ध्यान में रखकर बनाया गया बताया और कहा, “जबकि ज्यादा मासिक योजना उच्च खर्च करनेवाले उपभोक्ता को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं। उदाहरण के लिए प्रत्येक ग्राहक से कम से कम 500 रुपये मासिक वसूलना। हालांकि एयरटेल की वर्तमान योजना 149 रुपये के मासिक की है। लेकिन रियालंस जियो का 149 रुपये वाली योजना आम जनता को ध्यान में रखकर बनाई गई है।”
इसी परिपेक्ष्य में प्रमुख वित्तीय सेवाएं देनेवाले इस समूह ने कहा कि भारती एयरटेल का औसत उपभोक्ता आज 196 रुपये हर महीने खर्च करता है, जिसमें 414 मिनट की कॉल (इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों) तथा 200 एमबी का डेटा शामिल है। वहीं, जियो का औसत ग्राहक असीमित कॉल, 50 फीसदी अधिक डेटा पाएगा और वह भी 25 फीसदी कम मासिक खर्च पर।
इसके अलावा अन्य प्रोत्साहन भी हैं, खासतौर से ज्यादा खर्च करनेवाले ग्राहकों और विद्यार्थियों के लिए। साथ ही जियो देश भर में महत्वपूर्ण स्थानों पर वाईफाई नेटवर्क भी स्थापित करने जा रही है, जिसपर भी उसके ग्राहक जुड़ सकेंगे। जियो इसके अलावा ढेर सारी सामग्री भी मुफ्त दे रही है, जिसमें टीवी, ऑनडिमांड वीडियो, गाने, पत्रिका, अखबार आदि शामिल हैं और यह इस साल 31 दिसंबर तक मुफ्त है।
निवेश बैंकिग कंपनी, बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच का कहना है, “जियो का जोर फिलहाल उसके कनेक्शन से मुफ्त जुड़े ग्राहकों को बनाए रखने पर है (वर्तमान में जियो के 50 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं)। जब वे व्यावसायिक रूप से जियो को लांच करेंगे तो पहले वे इसे अतिरिक्त सिम के रूप में इस्तेमाल करेंगे। लेकिन जियो का जोर अपने बेहतर नेटवर्क और मूल्य प्रस्ताव के द्वारा मुख्य सिम बनवाने पर है।”
इसमें कहा गया है, “हमारी राय है कि दूसरी दूरसंचार कंपनियां जियो को टक्कर नहीं दे पाएंगी। हालांकि वे अपनी दरें जियो के आसपास ही रखेंगी। इससे जियो को अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में थोड़ी मदद मिलेगी। इससे उद्योग के मुनाफे पर असर पड़ेगा।”
एक दूसरी वैश्विक निवेश शोध कंपनी, बर्नेस्टिन ने कहा कि जियो का 499 रुपये वाला प्लान प्रति यूजर राजस्व से थोड़ा अधिक है। बर्नेस्टिन ने कहा है, “जियो ने बिल्कुल सही बाजार पर निशाना साधा है साथ ही वॉयस कॉल और रोमिंग आदि मुफ्त करने से लोग इसकी तरफ आर्कषित होंगे।”