टेलीकॉम जगत में एक बार फिर जियो ने मचाई तबाही, एक झटके में किया सबको किनारे
रिलायंस जियो की धाकड़ एंट्री ने पूरे टेलीकॉम जगत में तबाही मचा दी। जियो के आने के बाद से ही अन्य कंपनियों ने भी 4जी सर्विस की पहल की। ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर दिए, लेकिन ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज भी जियो नंबर वन बना हुआ है। इसके ऑफर तो बेहतरीन हैं ही, जिसकी काट लाख कोशिशों के बाद भी दूसरी कंपनियां नहीं निकाल पाई हैं। स्पीड के मामले में भी जियो का कोई मुकाबला नहीं है।
जियो नंबर वन
ख़बरों के मुताबिक़ मार्च महीने में रिलायंस जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड सबसे तेज़ रही है। ट्राई के डाटा के अनुसार, फ़रवरी में भी जियो 4जी की स्पीड सबसे तेज़ थी।
भारत में जियो 4जी की औसतन डाउनलोड स्पीड 16.487Mbps है। जियो के बाद आइडिया सेकंड नंबर पर रहा है। आइडिया की औसतन डाउनलोड स्पीड 12.092Mbps है।
वहीँ एयरटेल इस मामले में थर्ड रहा है और इसकी औसतन डाउनलोड स्पीड 10.439Mbps है। वहीँ सबसे आखिर में वोडाफोन का नाम आता है।
वोडाफोन की औसतन डाउनलोड स्पीड 7.933Mbps है। इस मामले में रिलायंस कम्युनिकेशन 2.958Mbps की स्पीड के साथ पांचवे स्थान पर रहा है।
वैसे बता दें कि, अभी हाल ही में रिलायंस जियो ने अपने जियो प्राइम मेम्बरशिप को एक्टिवेट करने की डेट को आगे बढ़ाया है।
इसके साथ ही कंपनी ने जियो समर स्पेशल ऑफर को भी पेश किया है। जिसके तहत Jio जियो प्राइम मेम्बरशिप लेने वाले यूजर्स अगर Rs. 303 या उससे ऊपर की कीमत का कोई रिचार्ज करेंगे तो उन्हें 30 जून तक हर दिन 1GB 4G डाटा मिलेगा।
बता दें पहले जियो प्राइम मेम्बरशिप को 31 मार्च तक ही एक्टिवेट किया जा सकता था, लेकिन अब इसे 15 अप्रैल तक एक्टिवेट किया जा सकता है।