जिंदल समेत 11 आरोपियों के कोल ब्लॉक आवंटन में आरोप तय

coal-scams-Naveen-Jindal_5540e38456333एजेंसी/ नई दिल्ली : देश के अब तक के सबसे बड़े घोटाले में शुमार कोयला घोटाले में उद्दोगपति नवीन जिंदल समेत कुल 15 लोगों के खिलाफ आरोप तय हो गए है। सीबीआई की विशेष अदालत ने जिंदल के अलावा झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा, कांग्रेस नेता व पूर्व कोयला राज्य मंत्रीदसारी नारायण राव के खिलाफ भी आरोप तय किए है।

सीबीआई ने इन लोगों के खिलाफ पहले ही आरोप पत्र दायर कर दिए है। कांग्रेस के नेता जिंदल को आईपीसी की धारा 120बी और 409 के तहत दोषी करार दिया गया है। 2013 में सीबीआई ने झारखंड के अमरकोंडा कोल ब्लॉक आवंटन के मामले में केस दर्ज किया था।

जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि कोल ब्लॉक को पाने के लिए गलत जानकारियां साझा की गई थी। इस मामले में जिंदल पॉवर स्टील, जिंदल की ही गगन स्पांज, सौभाग्य मीडिया, जिंदल रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड सहित 11 फर्म और उनके कर्ताधर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

चार्जशीट में सीबीआई ने साफ लिखा है कि 11 लोगों ने जिंदल को दो कोल ब्लॉक आवंटित करने के लिए साजिश रची थी। इन लोगों ने सीबीआई के आरोपों को खारिज कर दिया था। अगर जिंदल इस मामले में दोषी पाए जाते है, तो उन्हें 10 साल तक की जेल हो सकती है।

इस मामले में पहले ही रुंगटा बंधुओं को चार साल की सजा सुनाई जा चुकी है। साथ ही दोनों पर 5 लाख जुर्माना व कंपनी के ऊपर 25 लाख जुर्माना भी लगाया गया था।

LIVE TV