जाने किस क्षेत्र में गूगल इंडिया को मिला पहला स्थान ?

google-india_571894a787abaएजेंसी/ नई दिल्ली : हाल ही में हुए एक सर्वे से यह बात सामने आई है कि गूगल इंडिया को देश का सबसे लोकप्रिय नियोक्ता बताया गया है, जबकि साथ ही यह भी बताया गया है कि मर्सिडीज-बेंज का नाम इसके बाद बना हुआ है. बता दे कि इस बारे में मानव संसाधन परामर्शक रैंडस्टैड की रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है. जिसके अंतर्गत यह देखने को मिला है कि गूगल इंडिया लगातार दूसरे साल सबसे आकषर्क नियोक्ता के रूप में नजर आया है.

जबकि इसके साथ ही यह भी बता दे कि क्षेत्र विशेष से जुड़ा विशेष सम्मान के तहत सूचना प्रौद्योगिकी के लिए इस वर्ष का पुरस्कार डेल को प्राप्त हुआ है. साथ ही इलेक्ट्रानिक्स के क्षेत्र में सैमसंग इंडिया और ई-वाणिज्य के लिए आमेजन इंडिया को यह पुरस्कार मिला है.

इस मामले में जानकारी देते हुए रैंडस्टैड इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी मूर्ति के उप्पलुरी का यह बयान सामने आया है कि कम्पनियो के द्वारा रोजगार बाजार में शीर्ष प्रतिभा की नियुक्ति की गई है और इस कारण ही कंपनी की वृद्धि करने की क्षमता में भी इजाफा हुआ है. जोकि बेहद जरुरी है.

LIVE TV