बीयर को लेकर लोगों के मन में कई धारणाएं हैं। बीयर पीने से मोटापा बढ़ता है और पेट भी बाहर आता है, इसलिए लोग अपने चहितों को बीयर से दूर रहने की सलाह देते हैं।
ऐसा माना जाता है कि बीयर पीने से सिर्फ मोटापा बढ़ता है। अमेरिका में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। यहां डेल हॉल नाम के शख्स ने लगातार 46 दिनों तक सिर्फ बीयर पी। इस बीच उनका वजन बढ़ा नहीं बल्कि कम हो गया। 46 दिनों में डेल ने 20 किलो वजन घटाया।
वहीं डेली मेल को दिए इंटरव्यू के दौरान डेल ने बताया कि उन्हें ये आइडिया मॉन्क्स द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली लिक्विड डाइट से आया। लिक्विड डाइट के रूप में डेल ने बीयर को चुना। डायट पर जाने से पहले उनका वजन 132 किलो था। 46 दिनों में उनका वजन घटकर 112 किलो हो गया। डेल ने बताया कि डायट के दौरान वो बिलकुल फिट थे उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई।
जहां ऐसा बताया है की डेल ने बताया कि बौद्ध भिक्षुओं ने पानी के विकल्प के रूप में उपवास के दौरान पोषक तत्व से भरे शक्तिशाली बीयर का सेवन करते हैं और आज के समय में यह विधि बहुत कारगर है।
दरअसल पॉलीन ब्रेवरी के एक विशेषज्ञ मार्टिन जुबेर ने बताया कि भिक्षु का ये लिक्विड ड्रिंक कार्बोहाइड्रेट और पोषक तत्वों से भरा होता है और ये उनके उपवास को भी बनाए रखता है। डेल ये ये भी बताया कि 46 दिनों की बीयर डाइट के बाद वो पहले से ज्यादा हेल्दी और यंग महसूस कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=UFuSXeFSFOw