जानिए 30 हजार मुस्लिमों को ये मंत्री देने वाले थे 600 करोड़ रूपये , आईएएस ने फेल किया प्लान…
इस्लामिक बैंक के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले मोहम्मद मंसूर खान को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में अब एक नया मामला सामने आया है। दरअसल कर्नाटक सरकार के एक मंत्री मंसूर खान को बेलआउट पैकेज के तौर पर 600 करोड़ रुपए देने वाले थे।
लेकिन ऐसा हो पाता इससे पहले ही एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने इस प्लान को फेल कर दिया। खबरों के मुताबिक मंसूर खान ने फरार होने से पहले एक मुस्लिम नेता के जरिए मंत्री से मुलाकात की थी। निवेशकों ने अधिक फायदे के लिए अपनी मोटी रकम मंसूर खान को दे दी थी।
घर बैठे करना है वजन कम तो पीएम मोदी से सीखें ये 5 योग
दरअसल यह घोटाला लगभग 1700 करोड़ रुपए का है। जिसमें 30 हजार मुस्लिम रिपोर्ट के मुताबिक मंसूर खान ने लोन लेने के लिए एक बैंक से संपर्क किया था। लेकिन बैंक को मंसूर खान के धोखाधड़ी के नोटिस के बारे में पता चल गया। इसके बाद बैंक ने मंसूर खान से राज्य सरकार से अनापत्ति प्रमाण-पत्र लाने को कहा।
जहां मंसूर ने सत्ता में अपनी जान पहचान के चलते एनओसी का जुगाड़ कर लिया। लेकिन जब यह मामला एक आईएएस अधिकारी के पास पहुंचा तो उसने दस्तावेज पर साइन करने से मना कर दिया। मंत्री के दबाव बनाने के बावजूद भी अधिकारी ने साइन नहीं किए।