जानिए 10वीं-12वीं पास करने में इस खिलाड़ी को लगे 5 साल, अचानक ऐसे बदली किस्मत…
नई दिल्ली : आज UP Board का Result आ रहा हैं। वहीं लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स अपनी मेहनत का परिणाम देखेंगे। जहां हर स्टूडेंट अपनी पूरी मेहनत से एग्जाम में अच्छे नंबर लाने की कोशिश करता है, लेकिन कई बार कुछ की मेहनत थोड़ी कम पड़ जाती है।
देखा जाये तो ऐसे में निराश होने की कोई जरुरत नहीं है, पढ़ाई जीवन का एक अहम हिस्सा है न की पूरा जीवन. ऐसी कई सितारे हैं जो एग्जाम में उतना अच्छा नहीं कर पाए जितना उनके दोस्तों ने किया, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी हैं और साथ ही अपनी सफलता से कई लोगों को पीछे छोड़ दिया..कई बार जब आप अपने लक्ष्य की ओऱ दौड़ रहे होतें है तो लोग आपसे तरह-तरह की बातें करते हैं।
वाराणसी से पीएम मोदी, नामांकन से पहले महिला प्रस्तावक के छुए पैर
दरअसल बड़ी सफलता कभी आसानी से नहीं मिलती और ये बात यूपी के चमकते सितारे कुलदीप यादव ने साबित भी कर दी. एक वक्त ऐसा भी था जब कुलदीप के दोस्त पढ़ाई में व्यस्त थे और वह खेल के मैदान में अपना पसीना बहा रहे थे। लेकिन लोगों को लगता था वह अपना करियर ख़राब कर रहे हैं जिस वजह से पड़ोसी तक उन्हें ताने देते थे।
वहीं कुलदीप की जिंदगी में ऐसे मौके भी आए जब एक तरफ उनका पैशन तो दूसरी तरफ पढ़ाई थी, जब कुलदीप 12वीं में थे तब U-19 वर्ल्ड कप हो रहा जबकि 10वीं के दौरान स्टेट मैच चल रहे थे। ऐसे में दोनों की मौकों पर उनके लिए किसी एक को चुनना काफी मुश्किल होता है।