
16 जून को वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया. बारिश प्रभावित इस मैच को भारतीय टीम ने D/L नियमों से 89 रनों से जीता था. इस मैच को देखने के लिए बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी भी पहुंचे थे. रणवीर सिंह भी टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे थे. रणवीर ने मैच के दौरान कमेंट्री भी की थी. मैच के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा हैं की –
जानिए कैसे AC की हवा आपके स्वास्थ्य को पहुंचा सकती है नुकसान
खाओ, सो, छा जाओ, दोहराओ. यही है हार्दिक. हार्दिक पंड्या, मेरा भाई, जिसे कोई रोक नहीं सकता…
दरअसल ब्रॉक लेसनर का फेमस डायलॉग है. ब्रॉक का ये फ्रेज़ कॉपीराइटेड है और पॉल को लगता है कि रणवीर ने जान बूझकर इसका इस्तेमाल किया है. एक और ट्वीट में उन्होंने साफ किया कि उन्होंने कोई धमकी नहीं दी है.
वहीं नोटिस दिया है. मैं #YourHumbleAdvocate और ब्रॉक लेसनर के उनके कवरेज के लिए स्टेट्समैन की तारीफ करता हूं. मैं मैनेजर नहीं हूं, मैं एक वकील हूं और और इतिहास का सबसे अच्छा वकील हूं.
जहां रणवीर ने अभी तक इस ट्वीट पर कोई जवाब नहीं दिया है. इससे पहले जनवरी 2019 में भी आईसीसी के एक ट्वीट पर पॉल हेमैन भिड़ गए थे. इस ट्वीट पर उन्होंने आईसीसी से रॉयल्टी मांगी हैं .