मुंबई : कपिल शर्मा के शो में इस बार करण जौहर मेहमान बनकर पहुंचे थे । करण इस शो में अकेले नहीं बल्कि काजोल के साथ पहुंचे थे । दोनों ने शो में जमकर मस्ती की। कपिल शर्मा के शो में करण जौहर ने बॉलीवुड के कई स्टार्स के राज से पर्दा उठाया हैं।

बता दें की शो में करण जौहर को कठघरे में खड़ा किया गया और उनसे ट्रिकी सवाल पूछे गए। जिस तरह करण अपने शो में एक्टर-एक्ट्रेस को बुलाकर पूछते हैं । कपिल शर्मा ने करण जौहर से पूछा कि वो किस बॉलीवुड एक्टर को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहेंगे। वहीं करण ने बिना वक्त गंवाए अक्षय कुमार का नाम लिया।
जहां उन्होंने कहा कि वो अक्षय कुमार को हेल्थ मिनिस्ट्री सौपेंगे । साथ ही करण ने ये भी कहा कि वो वरुण धवन को सोशल मीडिया मिनिस्टर बनाएंगे । इसके बाद करीना कपूर का नाम लेते हुए करण ने कहा कि वो बेबो को मिनिस्टर ऑफ गॉसिप अफेयर सौंपना चाहेंगे।
दरअसल इस बारे में करण कहते हैं, ‘बेबो जब सुबह उठती हैं तो सबसे पहले अपनी पीआर टीम को फोन करती हैं । इसके बाद पूरे दिन के गॉसिप को लेकर उनसे सवाल करती हैं। करीना कपूर का दूसरा कॉल मुझे आता है।
जहां मुझ से करीना इन सभी गॉसिप को कंफर्म करती हैं।’करण जौहर ने कहा कि अगर किसी खबर को मीडिया तक पहुंचाना हो तो वो काम रणबीर कपूर अच्छे से करते हैं ।
हमें सारी खबरें रणबीर काे दे देनी चाहिए । वो दो दिन में उन खबरों को छपवा देंगे । करण जौहर ने बताया कि सोशल मीडिया पर जितनी भी खबर वायरल होती हैं उन सबके पीछे रणबीर का हाथ होता है ।