जानिए बॉलीवुड के ये स्टार 6 साल की बेरोजगारी के बाद अब जीते हैं रॉयल लाइफ…
मुंबई : बॉलीवुड दुनिया में ‘बाहुबली 2’ के रिलीज हुए आज दो साल पूरे हो गए हैं । वहीं बाहुबली 2 में वही सारे किरदार नजर आए जो इसके पहले भाग में थे। बस एक किरदार का अंत ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ में ही हो गया था। लेकिन ये किरदार था फिल्म का खूंखार विलेन कालकेय का । कालकेय का रोल बाहुबली के पहले भाग में बहुत महत्वपूर्ण था, जिसे खत्म कर दिया गया था ।
बता दें की आज हम आपको बताते हैं कि ‘बाहुबली’ का ये खूंखार विलेन कौन है । कालकेय ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे । दर्शकों ने जब बाहुबली के इस विलेन को देखा होगा तब उनके मन में ये ख्याल आया होगा कि ये किसी दूसरे देश का है । लेकिन ऐसा नहीं है, कालकेय का असली नाम प्रभाकर है। प्रभाकर साउथ के जाने-माने एक्टर हैं।
नायब है ये 3 योगासन, जो खराब से खराब लिवर को भी बनाते हैं दुरुस्त
दरअसल प्रभास बाहुबली से पहले फिल्म ‘मर्यादा रमन्ना’ से लाइम लाइट में आए थे। बाहुबली में उन्हें बहुत ही क्रूर और भयानक दिखाए गया लेकिन असल जिंदगी में वो बहुत शर्मीले हैं।
प्रभाकर महबूबनगर जिले के एक छोटे से गांव कोडंगल के रहने वाले हैं। एक इंटरव्यू के दौरान प्रभाकर ने बताया था कि वो कभी फिल्मों में काम नहीं करना चाहते थे।
वहीं प्रभाकर का कहना हैं की मुझे बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था। मैं क्रिकेटर बनने का सपना देखता था। 12वीं पास करने के बाद एक बार मैं शादी अटेंड करने के लिए हैदराबाद आया। मेरी पर्सनैलिटी देखकर वहां मुझसे एक रिश्तेदार ने वादा किया कि वो मेरी जॉब रेलवे पुलिस में लगवा देंगे।
इसके बाद प्रभाकर ने इस जॉब का 6 साल तक इंतजार किया लेकिन उनकी जॉब नहीं लगी। प्रभाकर हैदराबाद में ही जॉब तलाश कर रहे थे तभी उन्हें पता चला कि डायरेक्टर एसएस राजामौली को फिल्म ‘मगधीरा’ के लिए कुछ लोगों की जरूरत है। मेरा दोस्त मुझे वहां ले गया जहां सिलेक्शन हो रहा था। राजामौली ने उन्हें देखा लेकिन कुछ बोले नहीं हैं ।