
मुंबई : बॉलीवुड दुनिया में एक्टर्स पर्दे के आगे या यूं कहे कि मीडिया के सामने तो आपने सुपरस्टार्स को बात करते देखा होगा। वहीं कई बार यह लोग मजाक मस्ती के मूड में तो दिखते हैं लेकिन उतना नहीं जितना की पर्दे के पीछे।

बता दें की पर्दे के आगे यह सेलिब्रिटी अपनी इमेज के दायरे में बंधे होते हैं। बात और मस्ती मजाक तो करते हैं लेकिन सलीके में रहकर। आज हम आपको पर्दे के पीछे की इन सेलिब्रिटी की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो यकीनन आपने इससे पहले नहीं देखी होंगी। यह तस्वीरें शूटिंग के दौरान की हैं जिसमें सेलिब्रिटी कभी रिक्शे पर तो कभी अजीबोगरीब हालत में बाइक पर सवार दिखे।
प्रभास और एस एस राजामौली –
वहीं प्रभास और एस एस राजमौली की यह तस्वीर फिल्म ‘बाहुबली’ की शूटिंग के दौरान की है। इस तस्वीर में प्रभास के चेहरे पर जहां मिट्टी नजर आ रही हैं तो वहीं उनके हाथ पर खून नजर आ रहा है। इस तस्वीर में प्रभास बाइक पर पीछे की ओर बैठे हैं तो वहीं एस एस राजामौली बाइक चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
राजकुमार हिरानी, संजय दत्त और आमिर खान –
‘पीके’ फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी। यह तस्वीर इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान खींची गई है। इस तस्वीर में आमिर खान, संजय दत्त और राजकुमार हिरानी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि तीनों आपस में कोई मजाक कर रहे हैं।
आमिर खान और निर्देशक नीतीश कुमार के साथ –
आमिर खान की यह तस्वीर ‘दंगल’ फिल्म की शूटिंग के दौरान की है। इस तस्वीर में आमिर खान छत पर पतंग उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आमिर के साथ फिल्म के निर्देशक नीतीश कुमार भी पतंग उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच पतंगबाजी का मुकाबला हो रहा है।
सलमान खान और अनुष्का शर्मा –
सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ फिल्म साल 2016 में आई थी। यह तस्वीर इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान की है। तस्वीर में सलमान और अनुष्का खेतों के बीच बैठकर कुछ खाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सलमान खान और कटरीना कैफ –
दरअसल यह तस्वीर ‘एक था टाइगर’ के दौरान खींची गई है। इस तस्वीर में कटरीना कैफ हंसती हुई नजर आ रही हैं तो वहीं किसी बात पर सलमान खान शर्माते हुए दिखाई दे रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=IDZ_8NKw0hY