जानिए चुनाव में दिग्विजय की जीत न होने पर समाधि लेंगे ये संत…
नई दिल्ली : भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के महासचिव और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह चुनाव मैदान में हैं जिनके सामने हिंदुत्व का नया चेहरा बनी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर हैं।
जहां भोपाल लोकसभा सीट के लिए जैसे-जैसे मतदान की तारीख पास आती जा रही है, वैसे-वैसे यहां मुकाबले में उतरे मुख्य प्रत्याशियों के समर्थन में नए-नए दावे किए जा रहे हैं।
बेदाग गोरापन और चेहरे को चमक देंगे संतरे से बने ये 5 फेस मास्क
बता दें की ऐसा ही एक दावा पंचायती श्रीनिरंजनी अखाड़ा महामंडलेश्वर श्री वैराग्यनंद गिरि महाराज ने सोमवार को भोपाल में किया है कि वे दिग्विजय सिंह के लिए एक मिर्ची यज्ञ करने जा रहे हैं। लेकिन यदि दिग्विजय सिंह इस चुनाव में जीत हासिल नहीं करते हैं तो वे उसी जगह जिंदा समाधि ले लेंगे, जहां यज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं।
वरुथनी एकादशी में नहीं खाते चावल,व्रत और रात्रि जागरण से मिलता है सालों का पुण्य
दरअसल पंचायती श्रीनिरंजनी अखाड़ा महामंडलेश्वर श्री वैराग्यनंद गिरि महाराज वैराग्यनंद ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “जो आज हमारे यहां सनातन धर्म को बांटा जा रहा है।
वहीं धर्म के ऊपर कई लोग राजनीतियां करना चाहते हैं। तो मैं कहना चाहूंगा कि हिंदुत्व के ऊपर राजनीति नहीं होग, सनातन धर्म के ऊपर राजनीति नहीं होगी. दिग्विजय सिंह के साथ भारत के संत साथ हैं।
दरअसल दिग्विजय की जीत को लेकर वैराग्यनंद ने प्रण करते हुए कहा, “5 तारीख को मां कामाख्या का प्रचंड 5 क्विंटल मिर्ची से यज्ञ होने जा रहा है जिसमें पूरी लाल मिर्ची रहेगी और कोई धस नहीं आएगी।
लेकिन मैं दावा करता हूं कि इसकी वजह से दिग्विजय सिंह की जीत होगी। और साथ ही यदि किसी कारणवश नहीं होती है तो मैं महामंडलेश्वर वहीं, उसी जगह जिंदा समाधि ले लूंगा, ये मेरा प्रण है।