यदि आपको भी गूगल के टैबलेट पसंद हैं तो आपको निराशा होने वाली है, क्योंकि गूगल के टैबलेट अब बाजार में नहीं आने वाले हैं। वहीं बड़ी बात यह है कि जो टैबलेट लॉन्च होने वाले थे कंपनी ने उन्हें भी लॉन्च ना करने का फैसला लिया है। वहीं ऐसे में पिक्सल स्लेट टैबलेट का नया वर्जन आपको देखने को नहीं मिलेगा। गूगल ने कहा है कि वह अब अपना पूरा ध्यान लैपटॉप पर फोकस करेगा।
उन्होंने यह भी साफ किया है कि कंपनी पहले से बाजार में मौजूद पिक्सल टैबलेट को पूरी तरह से सपोर्ट देगी। गूगल के पिक्सल स्लेट टैबलेट को जून 2024 तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी का सपोर्ट मिलता रहेगा। कंपनी ने टैबलेट टीम को भी नई जिम्मेदारी के साथ लैपटॉप टीम में शामिल किया है।
अभी तक लीक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल के अंत तक गूगल का पिक्सलबुक लैपटॉप बाजार में लॉन्च होने वाला है। बता दें कि गूगल ने पहली बार साल 2014 में पिक्सल सी नाम से टैबलेट लॉन्च किया था जिसे काफी सराहा भी गया और लोगों ने उसे एपल के आईपैड से बेहतर बताया, लेकिन समय के साथ पिक्सल टैबलेट ने लोगों को प्रभावित नहीं किया। टैबलेट के बाजार में एपल और सैमसंग की मजबूत पकड़ है।