
नई दिल्ली : नवरात्रि यानी मां के अलग-अलग रूपों की आराधना के पावन नौ दिन। जहां शास्त्रों में इन नौ दिनों में 9 अलग-अलग रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। देखा जाये तो जिस तरह हर दिन देवी मां के अलग-अलग स्वरूप की अराधना की जाती है इसी तरह विशष दिन के हिसाब से कपड़े पहनकर पूजा करना अच्छा माना जाता है।

आइये जानते हैं इस दौरान किन कपड़ों को पहनने से परहेज करना चाहिए-
बता दें की किसी भी पूजा में काले कपड़ों को पहनना अशुभ माना जाता है। वहीं नवरात्रि के दौरान कभी भी काले रंग के कपड़े धारण करने की गलती न करें। काले रंग को दुख का प्रतीक माना जाता है। यही कारण है कि नवरात्रि के दौरान काले कपड़ों का पहनना अशुभ माना जाता है। अगर आप देवी मां को प्रसन्न करना चाहते हैं तो नौ दिनों तक काले रंग के कपड़े पहनने से परहेज करें।
वहीं ध्यान दे की आप नवरात्रि के दौरान नए कपड़े पहनकर पूजा करें। वहीं हर किसी के लिए हर दिन के लिए नए कपड़े लेना संभव नहीं है। अगर आप खरीद सकते है तो ठीक वर्ना रोजाना स्नान करने के बाद पूजा करते वक्त साफ कपड़े जरूर पहनें। भूलकर भी गंदे कपड़े पहनकर पूजा न करें। कुछ लोग टॉप या शर्ट तो हर दिन बदलते हैं, लेकिन जींस को दो-चार दफा पहन लेते हैं। पूजा के समय ऐसी गलती न करें।
देखा जाये तो पूजा के दौरान कभी भी किसी से मांगे हुए कपड़ों को नही पहनें। हमेशा साधना करते समय अपने स्वच्छ कपड़े धारण कर ही पूजा अर्चना करें।
नवरात्र के दिनों के अनुसार पहनें खास रंग के कपड़े –
खबरों के मुताबिक नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है। इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहन कर पूजा करना शुभ होता है। वहीं नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्माचारिणी की पूजा होती है। इस दिन हरे रंग के कपड़े पहन कर पूजा करना बेहद शुभ होता है।नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है। इस दिन ग्रे(स्लेटी) रंग के कपड़े पहन कर पूजा करने से हर बिगड़े काम संवर जाते हैं।नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा होती है। इस दिन नारंगी रंग के कपड़े पहन कर पूजा करनी चाहिए। मां कुष्मांडा को नारंगी रंग काफी प्रिय है।नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंद माता की पूजा होती है। इस दिन सफेद रंग के कपड़े पहन कर पूजा करना शुभ माना जाता है।
दरअसल नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा होती है। इस दिन लाल रंग के कपड़े पहन कर पूजा करनी चाहिए।नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा होती है। इस दिन नीले रंग के कपड़े पहन कर पूजा करना शुभ माना जाता है।नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा होती है। इस दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहन कर पूजा करना अच्छा माना जाता है।नवरात्रि के नौवें यानी आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है। इस दिन बैंगनी रंग के कपड़े पहन कर पूजा करनी चाहिए।
https://www.youtube.com/watch?v=nHKuqweNBnU&t=6s