नई दिल्ली : इंटरनेट पर मौजूद आपका प्रोफाइल और वित्तीय जानकारियां डॉर्क वेब में 140 रुपये से कम में बिक रही है। केवल हैकर्स ही नहीं, बड़ी-बड़ी कंपनियां और बाजार से जुड़ी रिसर्च करने वाले लोग भी इस डाटा को चोरी-छिपे खरीद रहे हैं।
बता दें की इंटरनेट पर मौजूद एक विशेष सॉफ्टवेयर के जरिए लोगों के पासवर्ड, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी को खरीदा जा रहा है। ऐसे में आपको थोड़ा सा और सचेत होने की जरूरत है।
जहां जो लोग आपका व्यक्तिगत डाटा चोरी कर रहे हैं उसका इस्तेमाल साइबर अटैक प्लान करने के लिए, कंज्यूमर बिहेवियर चेक करने के लिए या फिर वीडियो स्ट्रिमिंग वेबसाइट का फ्री में एक्सेस करने के लिए हो रहा है।
दरअसल अगर आप एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल ज्यादातर अकाउंट में करते हैं तो फिर यह खतरा आपके ऊपर सबसे ज्यादा है। ऐसे लोगों को भी खतरा है, जिनके अलग-अलग पासवर्ड भी एक जैसे होते हैं। इसलिए हर ईमेल, सोशल मीडिया प्रोफाइल और बैंक खातों के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
जहां किसी भी फालतू के या कहें स्पैम ईमेल को बिलकुल भी न खोलें। इस तरह के मेल को हमेशा के लिए ब्लॉक कर दें या फिर डिलिट करना ज्यादा फायदेमंद हैं। आजकल आने वाले लोन के ऑफर इसी तरह के होते हैं, जिनसे बचा जा सकता है।
https://www.youtube.com/watch?v=8bFU8QsIIXw&t=34s