भाग ले जाकिर… अब लादेन की तरह होगा तेरा खात्मा, राजनाथ ने कसी कमर

जाकिर नाइक पर केंद्र सरकार नई दिल्‍ली| जाकिर नाइक पर केंद्र सरकार बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है| केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जाकिर और उनके एनजीओ इस्‍लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) के खिलाफ एक नोट बनाया है| इस नोट में आईआरएफ को गैरकानूनी संगठन बताते हुए जाकिर नाइक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश की गई है|

जाकिर नाइक पर केंद्र सरकार सख्त

सरकार ने माना है कि जाकिर नाइक विभिन्‍न धार्मिक समुदायों के बीच दुश्‍मनी और नफरत को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं और मुस्लिम युवाओं को आंतकवादी बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं|

केंद्र सरकार जाकिर नाइक के संगठन को गैरकानूनी घोषित करने पर भी विचार कर रही है| सरकार ने जाकिर नाइक के आम सभाओं में दिए गये बयानों को आपत्तिजनक और स्‍वभाव से विस्फोटक माना है| नाईक ने इन बयानों में ओसामा बिन लादेन जैसे घोषित आतंकवादियों तक की प्रशंसा की है|

केंद्र सरकार ने जाकिर के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करते हुए नोट में साफ़ कहा है कि यह बंटवारे वाली विचारधारा भारत के बहुलतावाद और सामाजिक मूल्‍यों के खिलाफ है| इससे भारत के खिलाफ वैमनस्‍य पैदा होगा| इस तरह ये गतिविधियां गैरकानूनी हो जाती हैं। जाकिर और उसकी संस्था पर जल्‍द से जल्‍द कदम उठाया जाना चाहिए| क्योंकि इस बात की आशंका है कि इससे ज्‍यादा से ज्‍यादा युवा आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित होंगे|

LIVE TV