
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रखा हुआ है। बॉलीवुड सितारों के बीच भी इस आंतकी हमले को लेकर काफी गुस्सा है। वहीं हरियाणा की सेंसेशन कही जाने वाली सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का शहीदों के लिए बनाया गया एक गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अंग्रेजी वेबासइट डीएनए की खबर के अनुसार, सपना चौधरी के गाने का यह वीडियो अब का नहीं बल्कि बीते साल 15 अगस्त के मौके का है। इस वीडियो में वह शहीदों के लिए न केवल डांस कर रही हैं बल्कि गाना भी गा रही है। यूट्यूब के सोनोटेक हरियाणवी चैनल पर रिलीज हुए सपना चौधरी के इस गाने का नाम ‘बता दे फौजी ओ तू घर कब आएगा’ है।
हरियाणा की मशहूर सिंगर और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी के इस गानों को भी यूट्यूब पर करोड़ों बार देखा जा चुका है। उनके फैंस और हरियाणा के दर्शक उनके इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=L2YOVZ1vMEQ
इतना ही नहीं पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिवार वालों को सपना चौधरी ने रुपए भी दान किए हैं।
डीएनए की खबर के अनुसार, सपना चौधरी ने शहीदों के घरवालों को 6 से 8 लाख रुपए दान किए हैं। पता हो कि सपना चौधरी बीते साल टीवी के सबसे चर्चित और विवादित शो बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। शो में रहते हुए सपना चौधरी ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं।
https://www.youtube.com/watch?v=AaUWRFFj5cw