
रेखा शर्मा जो राष्ट्रिय महिला आयोग की अध्यक्ष हैं उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जलपाईगुड़ी गैंगरेप मामले में कारवाई करवाने की मांग की हैं. बतादें की जब एक महिला ने जब कटमनी के तौर पर ली गई रकम लौटाने की मांग की तो स्थानीय पंचायत सदस्य सहित चार लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया. वहीं मामला दर्ज करने पर भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नही कर पाई हैं.

खबरों के मुताबिक ममता बनर्जी से रेखा शर्मा ने कहा, आपको उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो पहले महिला से पैसे लेते हैं और बाद में वापस मांगने पर गैंगरेप करते हैं. किसी भी राजनीतिक दल क सदस्य कैसे आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है. क्या उसकी जांच नहीं की गई. अभी तक बंगाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
चोरी की नियत से आए दो चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद, देखें वीडियो
दरअसल जलपाईगुड़ी के मैनागुड़ी में एक महिला ने आरोप लगाया है कि कटमनी को लेकर उसके साथ गैंगरेप किया गया. महिला और उसके परिजनों ने दुष्कर्म के लिए तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष और उनके साथियों को गुनाहगार बताया है.
आरोप के मुताबिक महिला ने टीएमसी उपाध्यक्ष को बीपीएल योजना में घर बनाने के लिए 7 हजार रुपए (कटमनी) दिए थे. घर न बन पाने के कारण महिला टीएमसी नेता से पैसे मांगने उसके घर गई. वहां चार लोगों ने उस महिला के साथ दुष्कर्म किया. मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.




