चोरी की नियत से आए दो चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद, देखें वीडियो
रिपोर्ट – भूपेन्द्र बरमण्डलिया
मध्य प्रदेश : आदिवासी अंचल झाबुआ जिले के मेघनगर कस्बा बीट रानू कॉलोनी से साईं चौराहा के बीच बीती रात 1 बजे मां भवानी इंटरप्राइजेज व डाक विभाग के समीप चोरी की नियत से आए दो चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद।
सीसीटीवी कैमरे की तस्वीर में आप दो अज्ञात को साफ देख सकते है। चोरों ने पहले तो मेघनगर के आस पास के एरिया को चोरी करने की नीयत से खंगाला, लेकिन जब निराशा हाथ लगी तो अज्ञात चोरों ने रानू कॉलोनी के बाहर घूम रही पालतू गाय को चुराने की नियत से चोरी करने का प्रयास किया| जिसे सीसीटीवी कैमरे में साफ देखी जा सकता है।
राजनीति की दुनिया में इन बड़े नेताओं की गिरफ़्तारी से मचा हैं तहलका…
अब जरा खुदा ही देख लीजिए सीसीटीवी कैमरे की इन तस्वीरों को जिसमें दो अज्ञात चोर कैसे दबे पांव हाथ में रस्सी लिए गाय को पकड़ने का प्रयास रात की 1 बजे कर रहे हैं| जब गाय को लगा कि कोई अपरिचित उसे हाथ कर काबू कर रहा है तो गाय ने गुस्सा कर दोनों चोरो को अपने पास से दूर कर दिया।
अब देखिए कैमरा नंबर दो की तस्वीर एक चोर इस तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है….
तभी मेघनगर पुलिस के मुस्तेद सिपाही मनीराम और वेलसिह ने चोरों का पीछा किया काफी दूर पीछा करने के बाद चोर वन विभाग के जंगल में छुप गए चोरों ने मां भवानी इंटरप्राइजेज से तोलकाटा चुराने की कोशिश की वह भी छोड़ कर भागने के प्रयास में चोर अपनी चप्पल छोड़ गए|
छोटे काम देते हैं सुकून – ममता बनर्जी , जाने पूरा मामला…
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लेकिन इन तस्वीरों के पीछे एक बात है कि पुलिस की रात्रि गस्त से चोर चोरी करने में असफल रहे।