12 स्थानों पर जयपुर में आतंकी खतरा, पुलिस मुस्तैद

l_terr-attack-1460690917 (1)एजेंसी/अपना शहर आतंकी संगठनों की निगाह में है। पहले फिरोजपुर और पठानकोट में हमला और फिर दिल्ली की केंद्रीय खुफिया एजेंसी से नियमित तौर पर भेजे जाने वाले अलर्ट मैसेज के बाद कमिश्नरेट पुलिस मुस्तैद है। शहरवासियों को यहां आने वाले पर्यटकों को महफूज रखने के लिए शहर के 12 स्थानों पर नियमित तौर पर कमांडो दस्ते तैनात किए हैं। पुलिस की क्विक रेस्पांस टीम (क्यूआरटी) के कमांडो को स्वचालित हथियारों से लैस किया है। मुख्यमंत्री और राज्यपाल आवास और गोविंद देव मंदिर के अलावा इन स्थानों पर भी 24 घंटे निगहबानी रहेगी।

पहले तीन स्थानों पर थी निगहबानी

राजधानी में मुख्यमंत्री आवास, राज्यपाल आवास और गोविंद देव जी मंदिर की सुरक्षा पहले से ही कमांडो दस्तों के हवाले है। यहां पर 24 घंटे राउंड दि क्लॉक कमांडो रहते हैं। बीते दिनों सीमापार से आतंकियों के प्रवेश की आईबी की सूचना के बाद अन्य प्रमुख स्थानों पर भी पुलिस की निगरानी बढ़ा दी थी। इनमें शहर की एेतिहासिक विरासत भी हैं। किसी भी प्वाइंट पर स्थाई कमांडो नहीं होंगे, हर दिन इनकी ड्यूटी लोकेशन पुलिस कंट्रोल रूम और आयुक्त के निर्देश पर बदलती रहेगी।

जीपीएस सिस्टम से जोड़े जा रहे क्यूआरटी वाहन

आयुक्तालय पुलिस के अनुसार क्यूआरटी दल को हथियारों के साथ ही तैनाती स्थल के आसपास भी निगरानी के लिए वाहन भी मुहैया कराए गए हैं। यह वाहन कमांडो दस्ते की मूवमेंट के लिए हैं। वाहनों में ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) से जोड़ा जा रहा है। पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए आयुक्त और अन्य आला अधिकारियों की टीम की मूवमेंट के बारे में भी जानकारी रहेगी। टीमों को किसी घटना या सूचना पर भी तत्काल भेजा जा सकेगा।

यह प्रमुख स्थान

1-गोविंद देवजी मंदिर

2-आमेर-मावठा क्षेत्र भी

3-जंतर-मंतर

4-अल्बर्ट हॉल

5-बड़ी चौपड़

6-जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन

7-अम्बेडकर सर्किल (जनपथ)

8-बाईस गोदाम सर्किल

9-कलक्ट्रेट सर्किल

10-आम्रपाल सर्किल (वैशाली नगर)

11-जवाहर सर्किल

12- चौमूं पुलिया (सीकर रोड)

कई प्रमुख स्थानों पर 24 घंटे सुरक्षा और निगरानी के लिए क्यूआरटी टीमें तैनात कर दी हैं। दिन में तीन शिफ्ट में कमांडो रहेंगे और 8-8 घंटे के अंतराल पर ड्यूटी बदलेगी। इन्हें अत्याधुनिक शस्त्र, वाहन और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।

महेंद्र चौधरी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त

LIVE TV