जम्मू में हाइवे पर हमले की खबर से हाई अलर्ट, इस बार हो सकता है बाइक का इस्तेमाल
जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रविवार की सुबह बाइक से हमला करने के खुफिया इनपुट के बाद पूरे हाईवे पर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके मद्देनजर सुबह नौ बजे से पहले कॉनवॉय के मूवमेंट पर रोक लगा दी गई है।
खुफिया एजेंसियों के पास इनपुट हैं कि रविवार की सुबह आतंकी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह सात से आठ बजे के बीच ब्लास्ट कर सकते हैं। चुनावों के चलते सुरक्षाबलों की मूवमेंट श्रीनगर की है इसलिए आईजी कश्मीर द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि सुबह 9 बजे से पूर्व कोई भी कॉनवॉय की मूवमेंट नहीं होगी।
इनपुट के बाद आईजी की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि जब तक संबंधित एसएचओ द्वारा क्लियरेंस (खासकर यह कि कोई मोटरसाइकिल हाईवे पर नहीं चल रहा) नहीं दी जाती तब तक कोई मूवमेंट नहीं होगी।
निक की इस आदत से प्रियंका को हो गया था प्यार, पास आने का बना बड़ा कारण
रविवार होने के चलते हाईवे पर पहले से दो दिन के प्रतिबंध के फैसले को सख्ती से लागू करने को भी कहा है। सूत्रों की मानें तो श्रीनगर का बटवारा और टट्टू ग्राउंड सबसे संवेदनशील इलाके हैं जहां घटना को अंजाम देने की ज्यादा आशंका है