निक की इस आदत से प्रियंका को हो गया था प्यार, पास आने का बना बड़ा कारण
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने में निक के साथ अपनी लव-लाइफ के कई राज खोले हैं। एक पैनल में डिसकशन के दौरान प्रियंका ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा ही नहीं था कि वह निक के साथ शादी करेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे निक ने रिलेशनशिप के शुरुआती दिनों में उन्हें सपोर्ट किया था।
प्रियंका ने कहा, ‘शादी के बाद भी मैं अपनी लाइफ बिंदास तरीके से जीती हूं और इसके पीछे मेरे पति निक का सबसे बड़ा सर्पोट है। जब हïम रिलेशनशिप में थे तब मैं निक के साथ नाइट आउट का प्लान बना रही थीं, लेकिन नेक्स्ट डे मुझे काफी ज्यादा काम था।
विराट और डीविलियर्स ने रचा इतिहास, इस मामले में में दोनों हैं टॉप पर
निक की इस बात से हुई थीं इंप्रेस
ऐसे मैं थोड़ी नर्वस थी लेकिन जब ये बात निक को पता चली तो उन्होंने मुझ से बात करते हुए कहा कि मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो बोले कि काम छोड़कर मेरे साथ नाइट आउट पर चलो। निक की ये बात मुझे सबसे ज्यादा इंप्रेसिव लगी।’