
गुगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाली अभिनेत्री सनी लियोनी को जलपरी बना देखकर उनके पुराने साथी यो यो हनी सिंह ने भी गाना शुरू कर दिया है, ‘मछली जल की रानी है…’ जी हां आप ठीक समझे हैं ‘चार बोतल वोदका’ जैसे हिट नंबर की यह सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर से आपको थिरकाने के लिए तैयार है.
यो यो हनी सिंह का सुपरडुपर हिट सॉन्ग ‘चार बोतल वोदका’ आज भी हर पार्टी में जान डाल देता है. इस गाने में यो यो हनी सिंह और सनी लियोनी की जबरदस्त जोड़ी ने ऐसा धमाल मचाया था कि सालों बाद भी गाने की रंगत कम नहीं हुई. अब एक बार फिर से यह सिंगर और डांसर की जोड़ी अपने फैंस को झूमने पर मजबूर करने वाली है.
खबरों की माने तो यह सुपरहिट जोड़ी अपकमिंग फिलम फिल्म ‘झूठा कहीं का’ में एक फिर रिपीट होने वाली है. ये दोनों एक बार फिर से आइटम सॉन्ग पर साथ में थिरकते नजर आएंगे. इस डांस नंबर की बात करें तो ये नर्सरी की कविता ‘मछली जल की रानी हैं’ पर आधारित होगा.
हाल ही में इस गाने की शूटिंग थाईलैंड में कंप्लीट की गई है. जिसमें सनी लियोनी जलपरी के रूप में नजर आएंगी. हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए के अनुसार सनी लियोनी अपने इस मरमेट लुक को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. सनी का कहना है कि “मैंने पहले ऐसा कोई भी गाना नहीं किया है. मैं इस गाने और गाने में अपने लुक्स को लेकर फैंस की राय जानने को काफी उत्सुक हूं. मैं इस गाने के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.”
यहाँ आपको खुद हो जायेगा शनि देव की मौजूदगी का एहसास, लेकिन भूलकर भी न करें ऐसा…
बता दें कि मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘झूठा कही का’ 15 मार्च को रिलीज होगी. इसमें सनी सिंह, ऋषि कपूर, जिमी शेरगिल, ओमकार कपूर, लिलेट दुबे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.