…जब पहली बार मिलीं मलाइका अरोरा अरबाज की गर्लफ्रेंड से

मुंबई.बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान के घर पर सलमान समेत पूरे खान परिवार ने अपनी मां का जन्मदिन मनाया। इस इवेंट में अरबाज खान और कथित तौर पर उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी भी शामिल हुईं। इसके अलावा अरबाज खान की पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा भी इस फंक्शन में शामिल हुईं।

अरबाज से अलग होने के बाद भी मलाइका खान परिवार के करीब हैं और उन्हें कई बार खान परिवार के फंक्शन में देखा गया है।

इस बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान मलाइका पहली बार अरबाज की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी से मिलीं। ज्यादातर लोगों को उम्मीद थी कि मलाइका और एंड्रियाना की मुलाकात असहज होगी पर खबरों के मुताबिक ऐसा बिल्कुल नहीं था। अरबाज और मलाइका दोनों ही अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं।

दिल्ली की इन गलियों में आज भी है भूतों का बसेरा, लेकिन बेहद रोचक है इनकी….

ऐसी भी खबरें आती रहीं हैं कि मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। इस बारे में जब अर्जुन के पिता बोनी कपूर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर अर्जुन खुश है तो मैं भी खुश हूं।

LIVE TV