
सहारनपुर। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन छूटने के बाद सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई छात्रा को बस में बैठाने के बहाने आरोपी उसे स्टेशन के बाहर लाए थे। उसके बाद देहरादून रोड पर स्थित एक खंडहर में ले गए और तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मेडिकल के बाद पुलिस ने छात्र को नारी निकेतन में रखा है।
पंजाब के जिला फतेहगढ़ के एक कस्बा निवासी किशोरी ने बताया कि वो इंटरमीडिएट की छात्रा है। प्रेमी से फोन पर बात करने के चक्कर में परिजनों ने पिछले दिनों उसकी पिटाई कर दी थी। तभी से वह परिजनों से नाराज थी। छोटे भाई व नाना-नानी के साथ फतेहगढ़ से ट्रेन में बैठकर बिजनौर के धामपुर जा रही थी। गुरुवार रात करीब दो बजे ट्रेन सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो उसे प्यास लगी। पानी पीने के लिए स्टेशन पर उतरी। इसी बीच ट्रेन चल पड़ी और वो वहीं छूट गई।
किशोरी के मुताबिक वहीं खड़े तीन युवकों ने उसे दूसरी ट्रेन में बैठाने का आश्वासन दिया। सुबह से पहले कोई ट्रेन नहीं थी तो युवकों ने रोडवेज बस में बैठाने की बात कही और स्टेशन से बाहर ले आए। इंस्पेक्टर जनकपुरी शोएब मियां ने बताया कि इसके बाद बातों ही बातों में छात्र ने अपने प्रेमी की बात तीनों युवकों को बताई तो एक ने अपने मोबाइल से दोनों की बात करवा दी। प्रेमी ने कहा कि वह उसे लेने सहारनपुर आ जाएगा। प्रेमी के आने का इंतजार करने के लिए किशोरी तीनों युवकों के साथ चली गई। इंस्पेक्टर के अनुसार तीनों युवक उसे लेकर देहरादून रोड स्थित एक खंडहर में ले गए और दुष्कर्म किया।
रेल हादसों पर लगाम, सरकार ने अपनाई ख़ास टेक्नोलॉजी
शाम तक जब प्रेमी नहीं पहुंचा तो एक युवक ने यूपी 100 पर फोन कर भटकी छात्र की जानकारी देकर पुलिस को जिला अस्पताल बुलवा लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके से सड़क दूधली के दानिश को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद उसके साथी माहीपुरा के ताशीन को भी गिरफ्तार कर लिया। तीसरा आरोपी पाशा निवासी माहीपुरा फरार है।
वहीं इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना पर रात को किशोरी के माता-पिता यहां पहुंचे और बेटी से बात करने के बाद सुबह फिर आने की बात कहकर लौट गए।
पीड़िता का पुलिस ने मजाक बनाया
स्टेशन पर ट्रेन छूटने के बाद सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई छात्रा के साथ खाकी ने भी मजाक बनाया। सारे कायदे-कानून की धज्जियां उड़ाई गईं। नियमानुसार दुष्कर्म पीड़िता से पुरुष इंस्पेक्टर, दरोगा या अन्य कोई अफसर पूछताछ तक नहीं करेगा। मगर इंस्पेक्टर जनकपुरी ने उससे पूछताछ की।