चोरी की कार सहित दो गिरफ्तार

दिल्ली-(जे.एन.आई)
डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस ने चोरी की कार के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश इलाके में कारों का शीशा तोड़कर बैग व कीमती सामान चुराने के साथ ही असुरक्षित स्थान पर पड़ी गाड़ियों की भी चोरी करते थे। इनसे पुलिस को चोरी की सेंट्रो कार व मोबाइल बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी मेरठ के रहने वाले यूसुफ और अनीश हैं। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में गाड़ी व गाड़ी से बैग चोरी के मामलों का खुलासा करने का दावा किया है।
पुलिस के अनुसार कुछ समय से थाना क्षेत्र की पार्किग में खड़ी गाडि़यों से बैग व कार के पंचर होने या ऑयल लीक होने का बहाना बना गाड़ी रुकवाकर उससे सामान गायब करने की वारदात काफी बढ़ गई थी। इसको देखते हुए थाना पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अपने मुखबिरों को अलर्ट किया हुआ था। इसी दौरान शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली स्पेशल स्टाफ की टीम को सूचना मिली कि दो बदमाश चोरी के सेंट्रो कार से आश्रम की ओर से एंड्रयूगंज आने वाले हैं। पुलिस की टीम पहले ही वहां ट्रैप लगाकर तैनात हो गई। शाम 4 बजे दोनों आरोपी सेंट्रो कार से वहां पहुंचे। पुलिस ने गाड़ी रुकवाकर दोनों को पकड़ लिया। दोनों ने पुलिस की गिरफ्त से निकलकर फरार होने की कोशिश की पर वे सफल नहीं हो सके और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

LIVE TV