
नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव के रुझान आने शुरू चुके हैं. बस थोड़ी ही देर में ये पता चल जाएगा की जनता ने किसे चुना है. आइए तब तक हम आपको बता देते हैं कि किन 5 राज्यों में चुनाव के परिणाम आने वाले हैं. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा, उत्तराखण्ड राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं.
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां 403 सीटों पर मतदान हुआ है, पंजाब में 117, मणिपुर में 60, गोवा में 40 और उत्तराखण्ड में 70 सीटों पर वोटिंग हुई है.
चुनाव के रुझान आने शुरू…
यूपी की कुल 403 सीटों में सपा ने 298 और कांग्रेस ने 105 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, बसपा ने 401 और भारतीय जनता पार्टी के 370 प्रत्याशी मैदान में हैं.
पंजाब विधानसभा कि बात करें तो यहां कुल 117 सीटों पर मतदान हुआ है. जिसमे कांग्रेस ने 117, बीजेपी ने 23 और अकाली डाल ने 94 प्रत्याशी उतारे हैं.
मणिपुर विधानसभा पर भी सभी की नज़रें टिकी हुई हैं. यहां पर कुल 60 सीटों पर जनता ने अपना दान दिखाया है.यहां कांग्रेस और बीजेपी ने 60-60 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.
वहीँ गोवा में कुल 40 सीटों पर चुनाव हुआ है. जहां बीजेपी ने 36, कांग्रेस ने 40, आम आदमी पार्टी ने भी 36 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं.
उताराखंड राज्य में कुल 70 सीटों पर जनता ने वोटिंग की है. यहां कांग्रेस ने 63, बसपा ने 50 और बीजेपी ने 64 उम्मीदवार उतारे हैं.