चुनावी मैदान : कर्नाटक के निर्वाचन अधिकारियों ने हेलिपैड पर की जांच , पढ़ें खबर

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान होने के बाद अब छह चरण के मतदान और होने हैं। दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को होगा और इसके लिए सभी दलों ने एक बार फिर अपनी ताकत झोंक दी है। यहां आपको दिनभर की चुनावी हलचल की हर अहम जानकारी मिलेगी।
भारत निर्वाचन
बता दें की कटिहार में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बिगड़े बोल, एक चुनावी रैली में सिद्धू ने कहा- मैं अपने मुस्लिम भाइयों को अपनी बात कहने आया हूं। ये एक ऐसी सीट है जहां आप अल्पसंख्यक नहीं बहुसंख्यक हो। भाजपा के षडयंत्रकारी लोग आपको रोकने का प्रयास करेंगे। आपके वोट को बांटने का प्रयास करेंगे।
वहीं चुनाव आयोग अधिकारियों ने कर्नाटक के शिवमोगा में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता येदियुरप्पा के सामान की जांच की। मुख्तार अब्बास नकवी और जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल योगी आदित्यनाथ के प्रचार पर लगी रोक के खिलाफ चुनाव आयोग जाएगा। योगी के प्रचार पर 72 घंटे की रोक लगी है।

लेकिन कर्नाटक के दावणगेरे में बोले अमित शाह: अगर महामिलावट वाला ये गठबंधन जीता तो, सोमवार को मायावती, मंगलवार को अखिलेश यादव, बुधवार को देवगौड़ा, गुरुवार को चंद्र बाबू नायडू, शुक्रवार को शरद पवार, शनिवार को ममता जी पीएम बनेंगी और रविवार को देश छुट्टी पर चला जाएगा।

देखा जाये तो कांग्रेस का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नरेंद्र मोदी ने हलफनामे में अपनी प्रॉपर्टी को लेकर गलत जानकारी दी है। उन्होंने अहमदाबाद की एक संपत्ति का हवाला देते हुए कहा कि अरुण जेटली ने भी उस विशेष संपत्ति में हिस्सेदारी का जिक्र अपने हलफनामे में किया है।

वहीं केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से नामांकन भर दिया है। उनकी पत्नी गायत्री राठौर और बाबा रामदेव भी नामांकन के दौरान मौजूद रहे।

लेकिन बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि वो राहुल पर मानहानि का केस करेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल, ‘मोदी’ सरनेम वालों को बार-बार चोर कहते हैं। सोमवार शाम भी भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से मुलाकात कर राहुल पर कार्रवाई की मांग की थी।

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने पिता का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने अपने भाषण में किसी का नाम नहीं लिया था इसलिए चुनाव आयोग की कार्रवाई अनुचित है। आजम खान ने जया प्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद आयोग ने तीन दिनों के लिए प्रचार पर रोक लगा दी।

ओडिशा के संबलपुर में बोले पीएम मोदी: इतनी गर्मी में, इतनी भारी भीड़, इतना उत्साह, इस रैली की तस्वीरें उनकी नींद उड़ा रही हैैं। लोग हमारे साथ हैं क्योंकि उन्हें मजबूत सरकार चाहिए।

दरअसल कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है कि वह दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति को लेकर बड़ा खुलासा करेंगे।वहीं केरल के कोल्लम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं, हमें ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ बनाना हैण्ले किन कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहती है कि हम आपसे सहमत नहीं हैं। हम आपको यह समझाने के लिए लड़ेंगे कि आप गलत हैं। हम आपको चुनाव में हराएंगे लेकिन आपके खिलाफ हिंसा नहीं करेंगे।

खबरों के मुताबिक नेताओं की बयानबाजियों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट ने संतुष्टि जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ऐसा लगता है कि आयोग अपनी शक्तियों के प्रति जाग चुका है और आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले राजनेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। वहीं, कोर्ट ने मायावती की याचिका भी खारिज कर दी है, जिसमें रैली में शामिल होने देने की अनुमति मांगी गई थी।
https://www.youtube.com/watch?v=k3kRe6z-KSA
LIVE TV