चुनावी नतीजों से पहले ही गठबंधन के आने लगे संकेत, भारतीय जनता पार्टी और बीजेडी में होगा…

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव खत्म होने और एग्जिट पोल आने के बाद बीजू जनता दल (बीजेडी) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन के संकेत दिए हैं। बीजेडी के प्रवक्ता अमर पटनायक ने इसे लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर चुनावी एग्जिट पोल्स के हिसाब से देखें तब केंद्र में एनडीए की सरकार बन सकती है और तब हम सरकार का हिस्सा हो सकते हैं।

Image result for अमर पटनायक

उन्होंने कहा ‘ उनकी पार्टी उस दल या गठबंधन को समर्थन दे सकती है जो केंद्र में सरकार बनाएगी।हम उस दल या गठबंधन को समर्थन देगी जो केंद्र में सरकार बनाएगी और उनकी राज्य के भलाई का काम करेगी। हम उस पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे जो राज्य की पुरानी मांगों और विवादित मुद्दों का निपटारा करेगी।’

बता दें कि रविवार को जारी हुए टीवी चैनल्स के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए एक बार फिर सरकार बनाने में सफल रहेगी। इस दौरान ओडिशा में भी भाजपा को फायदा होता दिख रहा है। 2014 में भाजपा सिर्फ एक सीट जी सकी थी, जबकि 20 सीट पर बीजेडी को जीत मिली थी।

रंजिश के चलते 7 साल के बच्चे को मार कर शव फेंका खेत में !

गौरतलब है कि इससे पहले ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चुनाव के बाद किसी अन्य पार्टी से गठबंधन करने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि वे उस पार्टी के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं जो ओडिशा के कल्याण और विकास की दिशा में करने के लिए तैयार होगा।

LIVE TV