
बीजिंग । चीन के शीर्ष आर्थिक योजनाकार ने बुधवार को चीन का राष्ट्रीय रेल योजना जारी की, जिसके अंतर्गत चीन का लक्ष्य 2025 तक अपने रेल नेटवर्क को बढ़ाकर 1,75,000 किलोमीटर तक करने की है। राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग (एनडीआरसी) द्वारा जारी योजना के अनुसार, चीन 2025 तक 38,000 किलोमीटर उच्च गति रेलवे (एचएसआर) संचालित कर सकता है।
यह भी पढ़ें : गृहमंत्री दे रहे थे बयान, संसद में सो रहे थे राहुल गांधी
80% हिस्सा रेल नेटवर्क की जद में
एनडीआरसी ने कहा कि 2020 तक चीन के पास 1,50,000 किलोमीटर लंबा रेल जाल होगा, जिसमें उच्च गति रेल नेटवर्क की लंबाई 30,000 किलोमीटर होगी। इस योजना के अनुसार 2020 तक चीन के प्रमुख शहरों का 80 फीसदी हिस्सा रेल जाल की जद में होगा।
आसपास के बड़े और मध्यम आकार के शहरों के बीच यात्रा के समय को कम करने के लिए 2030 तक इंटर सिटी रेल नेटवर्क में सुधार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : जनरल सुहाग पहुंचे कश्मीर, ठोंकी सेना की पीठ