चीन का वो ‘कॉमेडी किंग’, जिसे लोग धन और सौभाग्य के लिए पूजते हैं

लाफिंग बुद्धाअक्सर लोगों के घरों में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति देखी होगी. कुछ लोग गिफ्ट में भी लाफिंग बुद्धा की मूर्ति देते हैं. हमारे देश में वास्तु की अपनी ही अलग जगह है. उसी प्रकार चीन में भी फेंगशुई है. भारत में कुबेर धन के देवता हैं. वैसे ही चीन में लाफिंग बुद्धा हैं. ऐसी मान्यता है कि घर में लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति रखने से सौभाग्य बढ़ता है. लेकिन क्या ये जानते हैं कि

लाफिंग बुद्धा कौन है.

महात्मा बुद्ध के कई शिष्यों में से एक थे जापान के होतेई. मान्यता के अनुसार होतेई बौद्ध बने और जैसे ही उन्हें आत्मज्ञान की प्राप्ति हुई तो वे जोर-जोर से हंसने लगे. इसके बाद उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य था लोगों को हंसाना और सुखी बनाना.

होतेई जहां भी जाते वहां लोगों को हंसाते और लोग उनके साथ काफी खुश रहते थे. इसी कारण जापान में लोग उन्हें हंसता हुआ बुद्धा यानी लॉफिंग बुद्धा कहने लगे.

धीरे-धीरे उनके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती गई, एक देश से दूसरे देश और अब पूरी दुनिया में उन्हें मानने वालों करोड़ों लोग हैं.

यह भी पढ़ें : विष्णु पुराण में बताए गए ये काम करने से हमेशा बने रहेंगे फिट

चीन में प्रचलित मान्यता के अनुसार लॉफिंग बुद्धा चीनी देवता हैं. चीन में इन्हें पुताइ के नाम से जाना जाता है. वे जहां भी जाते थे, वहां अपना बड़ा पेट और विशाल बदन दिखाकर सभी को हंसाते थे. तभी से लोग इन्हें देवता की तरह मानने लगे और इनकी मूर्तियां घर में रखने लगे.

LIVE TV