चीनी राष्ट्रपति ने भरी हुंकार, चीनी सेना के पास है ऐसा ‘हथियार’ कि एक बार में ही ढेर हो जाएंगे…
बीजिंग। भारत और चीन के बीच पिछले लगभग एक महीने से चले आ रहे डोकलाम सीमा विवाद को लेकर चीनी राष्ट्रपति ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि चीन अपनी सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है और हमारी आर्मी किसी भी परिस्थित से निपटने के लिए सक्षम है। जिनपिंग ने यह बयान वहां की पीपल्स लिबरेशन आर्मी की 90वी वर्षगांठ के अवसर पर दिया है।
जिनपिंग ने आयोजन में कहा कि चीन किसी भी व्यक्ति, राजनीतिक दल या संगठन को अपनी सीमा में घुसने या हमारे देश के किसी भी हिस्से अलग करने की इजजात नहीं देता है और हम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने कहा कि चीन की जनता शांति और सद्भावना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन की फौज किसी भी किस्म के हमले को विफल करने में सक्षम है।
घाटी से आई होश उड़ाने वाली खबर, मर कर भी जिन्दा है आतंकी दुजाना!
इस कार्यक्रम में चीन के राष्ट्रपति के अलावा प्रधानमंत्री ली फिंग, कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नेता और सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे। जिनपिंग ने तीन दिन में दूसरी बार हमलों को विफल करने को लेकर पीएलए की क्षमताओं पर बात की है।
प्यार करने की मिली भयानक सजा, निर्वस्त्र कर बनाया गया वीडियो, अब हो रहा वायरल
गौरतलब है कि इससे पहले 30 जुलाई को भी जिनपिंग ने एक बड़ी परेड के दौरान कहा था कि हमारी बहादुर सेना में किसी भी हमलावर दुश्मन को हराने की क्षमता है। हालांकि उनके पूर्व और हाल के संबोधन में भारत और चीन के बीच सिक्किम के डोकलाम में चल रहे सैन्य गतिरोध का कोई जिक्र नहीं था।