गर्लफ्रैंड को खुश रखने की खातिर बने लुटेरे
लखनऊ। गोमतीनगर पुलिस ने चेन लूटने वाले गैंग के चार लुटेरे गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने लूटी हुई चेन खरीदने वाले सर्राफ को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लूटेरों के पास से चोरी की एक पिस्टल, एक दर्जन चेन, दो बाइक व नकदी बरामद हुई है। लुटेरों का सरगना दिन में जीपीओ पर चाय बेचता था और शाम को चेन लूटता था। एसएसपी मंजिल सैनी ने टीम को पांच हजार रूपये नकद ईनाम देने की घोषणा की है।
गोमती नगर पुलिस की गस्त के दौरान आरोपी लुटेरे पुलिस को देख भागने लगे। जिसके बाद गोमतीनगर पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर धर दबोचा
एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि लुटेरों की शिनाख्त सरगना आयुष सक्सेना निवासी राधाकृष्ण मंदिर नरही हजरतगंज, चालक कुमार कश्यप उर्फ सिंटू निवासी साकेत पल्ली कोतवाली हजरतगंज, मनोज कुमार निवासी पुरानी कचहरी कैसरबाग, शहनवाज पुत्र नासिम अली निवासी सेक्टर जे जानकीपुरम के रूप में की है।
इनकी लूट का माल खरीदने वाले सर्राफ बाल स्वरूप पुत्र मुन्नू लाल निवासी राजाबाजार को भी गिरफ्तार किया है। सरगना आयुष ने बताया वह दिन में जीपीओ पर चाय बेचने का काम करता है शाम होने के बाद उमेश के साथ शिकार की तलाश में निकलता था। अभी तक इन चारों ने लगभग दो दर्जन लूट की घटनाओं को स्वीकार किया। इनकी पहचान सीसीटीवी फुटेजव व पीड़ित महिलाओं ने की है।
उमेश महंगा कपड़ा, जूता खरीदने के लिये चेन लूट की घटनाओं को अंजाम देता है। पहले वह अपनी गर्लफ्रेंड के लिये करता था लेकिन उसकी शादी किसी और से हो गइ्र है।
वहीं दूसरे लूटेरे आयुष ने बताया कि लूटी हुई चेन को बेचने के बाद मिले रुपयों से वह उसमें से 20 प्रतिशत दान करते थे। मस्जिदों में चादर चढ़ाने के साथ ही भंडारा भी करते थे। ऐसा इसलिये करते थे कि ताकि उनका पाप कुछ कम हो जाये।