चमोली मेंलगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, पैदल मार्ग भी बंद
REPORT-PUSKAR NEGI/चमोली
चमोली में देर रात से ही रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़कें हो या पैदल मार्ग सभी बरसात की भेट चढ़ चुके है, यही नही लोगों को घर से बाहर आना भी मुश्किल हो गया है।
नदियों की अगर बात कहें तो चमोली में अलकनंदा, पिंडर, नंदाकिनी सहित जीतने भी छोटे गाड़ गदेरे हैं सभी उफान पर हैं। लोग जान जोखिम में दाल कर सफर करने को मजबूर हैं।
सड़क की अगर बात कहें तो चमोली में लगभग अभी तक 32 ब्रांच सड़के बन्द पड़ी है, लोगों का आवागमन बन्द हो चुका है, हालात ऐसे है कि प्रशासन भी करे तो क्या करे।
Sacred Games 2: क्या ये वजह है कि लोगों को कम पसंद आ रहा है दूसरी सीजन?
बद्रीनाथ हाइवे लामबगड़, टंगड़ी, मायापुर के साथ साथ चमोली छेत्रपाल व बाजपुर में बंद है। लोग बड़ी मुश्किल से अपनी मन्निल तक पहुच रहे है।