
REPORT:- VINAY TIWARI/CHANDAULI
चंदौली नगर के वार्ड संख्या छह में शनिवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने मुनीम को गोली मारकर 1.89लाख लूट लिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मुनीम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने घायल का हाल जाना। कोतवाल गोपाल गुप्ता ने अस्पताल और मौके पर पहुंचकर घटना के बाबत जानकारी ली। भुक्तभोगी का बयान भी दर्ज किया।
नगर निवासी संजय कुमार की वार्ड संख्या छह में दुकान है। चंद्रबली मौर्य (50) दुकान में मुनीम के तौर पर काम करते हैं। शनिवार की शाम दुकान का 1.89 लाख रुपये लेकर दुकानदार के घर पैदल जा रहे थे।
नागरिक संसोधन बिल के खिलाफ बीबीयू के छात्रों का उग्र प्रदर्शन, जलाई बिल की प्रतियां
जैसे ही गंगा रोड के मोड़ के पास पहुंचे पहले से ही घाट लगाकर मौजूद दो बदमाशों ने तमंचे से गोली मार दी। गोली मुनीम के पैर में लगी। इससे लड़खड़ाकर गिर पड़े।
इसी बीच रुपये का बैग लेकर बदमाश फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही खलबली मच गई। कोतवाली पुलिस के साथ ही एडिशनल एसपी प्रेमचंद, सीओ त्रिपुरारी पांडेय ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना के बाबत जानकारी ली।