घर में सो रही महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या, गाँव में फैली सनसनी

Report :- राजन गुप्ता/मिर्जापुर

उत्तर प्रदेश में  बदमाश है  हौसले कितने बुलंद है  की चुनाव खत्म होते हैं  प्रदेश में  लगातार हत्याएं  हो रही हैं। ताजा मामला  मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के  पथरौरा गांव का है  जहां  घर में सो रही बुजुर्ग महिला की घर के अंदर ही  सिर पर पत्थर से कुछ कर हत्या कर दी  हत्या की खबर  से पूरे गांव में  सनसनी फैल गई ।

हत्या

सूचना पर  पुलिस  और एसपी नक्सल भी पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए । घर के अंदर चारपाई पर सोते समय अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर मौके से फरार हो गए।महिला की हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणो की भीड़ जुट गयी।

घटना अदलहाट थाना क्षेत्र के  पथरौरा गाँव की है जहाँ मृतका भागीरथी देवी गांव के बाहर उसे सरकारी जमीन का आवंटन हुआ था वहाँ आवास बनाकर रहती थी।

कल शाम को खाना खाने के बाद अपने परिवार के साथ मकान के बाहर सोई हुई थी।रात्रि में ही किसी अज्ञात बदमाश द्वारा उसके सिर पर गम्भीर चोट पहुचाकर हत्या कर दी गयी।हत्या की जानकारी जब मृतक की लड़की सो कर उठी और महिला को जगाने के लिए उसके पास पहुची.

झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ हुए बम विस्फोट में 15 जवान घायल

चारपाई के नीचे खून देख कर सन्न रह गयी।मृतक महिला का चेहरा खून से सना हुआ था।पुलिस को  सूचना दी गयी,मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।

एसपी नक्सल ने बताया प्रथम दृष्टया लग रहा है कि महिला के सिर पर वार कर कर हत्या कर दी गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की विवेचना कर इस हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा…

LIVE TV