घर में लगी घड़ी बदल सकती है आपकी किसम्त, जानें कैसे…

घर में अक्सर हम घड़ी लगा तो लेते हैं लेकिन किसी कारणवश वो रुकने लगती है. घर में घड़ी का होना महत्वपूर्ण होता है. ये केवल समय ही नहीं बताती बल्कि आपकी किस्मत को भी बदल सकती है. कहा जाता है कि रुकी हुई घड़ी अच्छी बात नहीं होती है. ऐसी ही कई मान्यताएं हैं घड़ी को लेकर जिसे हमें नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए. किस दिशा में घड़ी होनी चाहिए ये जान लेना बहुत जरुरी है. तो आइए जानते हैं घड़ी से संबंधित कुछ अहम बातें….

vastu

दुर्भाग्य का सूचक है बंद घड़ी
वास्तु के अनुसार घर में रखी बंद घड़ी आपके जीवन में समस्याओं को पैदा कर सकती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टूटी-फूटी घड़ी तथा बंद घड़ी दुर्भाग्य का सूचक होती है। इसलिए घर में मौजूद बंद और टूटी-फूटी घड़ी को हटा दें।

अगर आ रही है आपके भी विवाह होने में बाधाएं तो इन 7 बातों का रखें ध्यान…

इस दिशा में लगी घड़ी रोकेगी आपकी प्रगति
वास्तु की मानें तो अगर घर में दक्षिण दिशा में घड़ी लगी हुई है तो घर के मुखिया का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा। इस दिशा में घड़ी लगी रहने से प्रगति के अवसर नहीं मिलेंगे, एवं आपकी प्रगति रूक जाएगी और आप सभी प्रकार से तरक्की नहीं कर पाएंगे इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।

इस दिशा में लगाएं घड़ी
आप जब भी घर में दीवार पर घड़ी लगाए तो दिशाओं का ध्यान जरूर रखें। वास्तु के अनुसार घड़ी पूर्व या उत्तर दिशा की दीवार पर लगाई जानी चाहिए,ये दिशाएं सत्व ऊर्जा से भरपूर होती हैं। इन दिशाओं में घड़ी लगाने से आपको शुभ-लाभ और समृद्धि मिलेगी,एवं उन्नति के नए -नए मार्ग प्रशस्त होंगे। इस दिशा में घड़ी लगाने से आपके अटके हुए काम बनने की संभावना बनेगी। वास्तु में ये माना गया है कि अगर आपके घर में पेण्डुलम वाली घड़ी है तो ये आपके लिए अच्छी होती है। इससे परिवार में तरक्की होती हैं और  इस घड़ी को पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए।

आकार और रंग का रखें ध्यान
घर में काले, नीले और लाल रंग की घड़ी नहीं लगानी चाहिए, ये वास्तु के हिसाब ठीक नहीं मानी गई हैं। इसके साथ ही घर में  चौकोर और गोल घड़ी शुभ रहती हैं। पूर्व दिशा की तरफ हल्के हरे या पीले रंग की एवं उत्तर दिशा कि तरफ आसमानी या स्लेटी और पश्चिम दिशा की तरफ सुनहरे या स्लेटी या सफ़ेद रंग की घड़ी लगाना सुख-समृद्धि में वृद्धि करेगा एवं इनको लगाने से घर में सुख और शांति आती है।

LIVE TV