फेसबुक पर अश्लील फोटो टैग करने पर मुकदमा

download (2)मुरादाबाद/सहारनपुर। फेसबुक पर महिला दोस्त को अश्लील फोटो टैग करने पर मुरादाबाद की युवती ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुरादाबाद से सहारनपुर पहुंची पुलिस ने नुमाइश कैंप से तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। मुरादाबाद की एक युवती के साथ फेसबुक पर पिछले एक साल से नुमाइश कैंप के युवक की दोस्ती है। पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों उक्त युवक ने युवती को अश्लील फोटो टैग कर दिए। इस पर युवती की ने पुलिस को तहरीर दे दी, जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। जांच में पता लगा कि नुमाइश कैंप के मोबाइल व्यापारी ने फर्जी आईडी पर सिम दिया था, जिस पर उक्त युवक ने फेसबुक आइडी का इस्तेमाल किया था। सोमवार शाम आरोपी युवक व मोबाइल व्यापारी समेत तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया है, जिसने पूछताछ की जा रही है।

LIVE TV