
मुंबई : रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म गोलमाल अगेन की शूटिंग शुरू हो गई है. यह गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म है. बाकी फिल्मों की तरह ही गोलमाल की सीरीज की ये फिल्म भी धमाल मचाने को तैयार है. इस फिल्म की अभी शूटिंग ही शुरू हुई है लेकिन स्टारकास्ट की मस्ती ने पहले ही धमाका कर दिया है. गोलमाल अगेन के सेट से ऑफ कैमरा शूट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्टारकास्ट के साथ पूरी टीम फुल मजाक के मूड में हैं.
इस फिल्म की स्टारकास्ट पहले ही कह चुकी है कि हम मजाक-मजाक में ही फिल्म की शूटिंग भी कर लेते हैं. इस वीडियो से यह बात सच लगने लगेगी.
गोलमाल अगेन का एक ऑफ-कैमरा वीडियो सामने आया है, जिसमें परिणीति चोपड़ा, तब्बू, अजय देवगन, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, जॉनी लीवर और सारी कास्ट मिलकर हंस रहे हैं, एक-दूसरे पर गिर रहे हैं और हंस-हंस के पागल हो रहे है. इन्हें हंसते हुए देखकर कोई भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएगा.
रोहित और अजय ही इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म दिवाली पर रिलीज़ होगी. रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 भी दिवाली पर रिलीज़ होगी. साल 2016 में भी अजय की शिवाय के साथ करण जौहर की ऐ दिल है मुश्किल आई थी.
.@ajaydevgn @ArshadWarsi @ParineetiChopra @TusshKapoor @kunalkemmu @shreyastalpade1 #Tabu #RohitShetty #GolmaalAgain pic.twitter.com/6YsuGQDHNw
— Golmaal Again (@GolmaalMovie) April 5, 2017